बाबा कीनाराम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हालत में , अफसर कर रहे अनदेखी

बाबा कीनाराम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हालत में , अफसर कर रहे अनदेखी

बाबा कीनाराम तपोस्थली मार्ग वर्षों से खराब हालत में है, बावजूद जिला प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।

 लक्ष्मणगढ़ गांव में क्षतिग्रस्त सड़क व सराय रसूलपुर मठ मार्ग की क्षतिग्रस्त हुई सड़क

चहनियां ,चंदौली | बाबा कीनाराम धाम जाने वाला मार्ग हर तरफ से क्षतिग्रस्त है। लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़, गुरेरा वाया रामगढ़ तथा सराय रसुलपुर वाया रामगढ़ बाबा कीनाराम तपोस्थली मार्ग वर्षो से खराब हालत में है। राहगीर लगातार इन सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, बावजूद जिला प्रशासन लोकनिर्माण विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।

 बाबा कीनाराम अघोरपीठ रामगढ़ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने कहा कि बाबा के तपोस्थली जन्मस्थली रामगढ़ तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी विवाह का मौसम हो या पर्व में प्रतिदिन मठ में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। समस्त रास्ते ख़स्ताहाल होने से श्रद्धालुओ को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने ने बताया कि विगत अगस्त माह में बाबा के जन्मोत्सव के दौरान लोकनिर्माण व जिलाधिकारी को कई बार सड़क के चौड़ीकरण व दुरुस्तीकरण कर गद्दा मुक्त सड़क के लिए प्रयास किया जा चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उस समय खानापूर्ति करके इतिश्री कर लिया गया । बैराठ प्रधान ,रामगढ़ प्रधान,रईया प्रधान,लक्ष्मणगढ़ प्रधान,महमदपुर प्रधान,ड्योढ़ा प्रधान ,हसनपुर प्रधान ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग से निवेदन किया  कि जीर्णावस्था सड़क का सुदृढ़ीकरण कराया जाय ताकि क्षेत्रीय जनता व बाबा कीनाराम भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े । इसके बाद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.