आलमपुर गांव में ' चलो चन्दौली ' के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गोद भराई से लेकर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये ।
👉 बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने कहा - गांव-गांव में अलग-अलग तारीखों पर जनचौपाल के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक, ग्रामीण उठा रहे योजनाओं का लाभ
सकलडीहा , चन्दौली। विकास खंड के आलमपुर गांव में ' चलो चन्दौली ' के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गोद भराई से लेकर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये । अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने का काम किया गया।
जन चौपाल के दौरान सकलडीहा बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने गोद भराई का कार्यक्रम करने का काम किया। वहीं पंचायत विभाग,राजस्व विभाग,आजीविका मिशन,वन विभाग,कृषि विभाग,कौशल मिशन, बाल पुष्टाहार, बिजली विभाग,शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग सहित तमाम विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि ग्राम जन चौपाल में ग्रामीणों को सीधे गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ जानने व लेने का मौका मिला है। इसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाये चलायी जा रही है । जिसकी जानकारी बहुत लोगों को नहीं हो पा रही थी। गांव-गांव में अलग अलग तारीखों पर जनचौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसका लाभ भी मिल रहा है ।
इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, ग्राम प्रधान गुलजारी देवी, प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र यादव, अरविंद गौतम, डॉ. मनोज कुमार, भानु प्रताप यादव, विनोद कुमार, डॉ सूर्य प्रकाश सिंह, नंदलाल मास्टर सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।