बीडीओ सकलडीहा अरूण कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने मंगलवार को पटपरा गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान 70 मवेशियों में दो पशु बीमार होने पर दवा आदि की व्यवस्था कराई गयी।
सकलडीहा, चन्दौली। खंड विकास अधिकारी सकलडीहा अरूण कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने मंगलवार को पटपरा गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान 70 मवेशियों में दो पशु बीमार होने पर दवा आदि की व्यवस्था कराई गयी। इस दौरान सचिव और सफाई कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया ।
गोशालाओं में पशुओं की रख-रखाव को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है। इस क्रम में बीडीओ अरूण कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय पटपरा और तारापुर गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटपरा गोशाला पर दो पशुओं के बिमार होने पर तत्काल दवा आदि की व्यवस्था कराया गया। इसके साथ ही चारा पानी व भूसा की व्यवस्था होने पर सचिव की प्रशंसा किया गया।
सचिव को नियमित साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। इस बाबत बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि गोशाला का निरीक्षण किया गया था। जिसमें दो पशुओ को छोड़ सभी पशु स्वस्थ मिले । इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सचिव जितेन्द्र यादव सहित सफाईकर्मी मौजूद रहे।