सिनेमा में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले 'लगान' फिल्म अभिनेता जावेद खान अमरोही दुनिया को अलविदा बोल चले गए।
मुंबई। सिनेमा में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले 'लगान' फिल्म अभिनेता जावेद खान अमरोही दुनिया को अलविदा बोल चले गए ।
उन्होंने अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म लगान में काम के अलावा 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर जावेद खान अमरोही को याद कर श्रद्धांजलि दे शोक व्यक्त कर हैं । हालांकि, अभी तक उनकी अचानक मौत की वजह पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय हो कि जावेद, ‘लगान’, अंदाज अपना-अपना’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी यादगार फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। उन्होंने साल 1973 में एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जलते बदन’ से किया था । इसके बाद उन्होंने ‘नूरी’, ‘बाजार’, ‘पसंद अपनी अपनी’ ‘रंग बिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन्हे आखिरी बार साल 2020 में देखा गया था।
फिल्म ' सड़क 2' में जावेद खान ने पाक्या का रोल अदा किया था। उस समय फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही अलावा जावेद खान अमरोही को कई टीवी शोज में भी देखा गया। वे जावेद इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर्स एसोसिएशन) के सक्रिय सदस्य भी थे