यूपी में पूर्वांचल के बस्ती जिले की एक 23 वर्षीय मुस्लिम युवती को गांव के ही एक हिंदू युवक से लव हो गया। आपस में दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय ले लिया।
बस्ती। यूपी में पूर्वांचल के बस्ती जिले की एक 23 वर्षीय मुस्लिम युवती को गांव के ही एक हिंदू युवक से लव हो गया। आपस में दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय ले लिया।
ऐसे में जब धर्म उनके प्यार में अड़चन बनने लगा तो युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अंकिता बन कर अपने प्रेमी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी रचा ली। उसने मांग में सिंदूर भरवाया और मंगलसूत्र पहनकर सात जन्मों तक एक साथ रहने की कसम खाई।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली आफरीन को गांव के ही एक हिंदू युवक रवि रावत से प्यार हो गया। दोनों के प्रेम संबंधों की भनक लगते ही दोनों के परिवारों ने एतराज जताया। बावजूद आफरीन और रवि ने इसकी परवाह नहीं की। इसके बाद आफरीन ने धर्म बदलकर सनातन धर्म अपना कर उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली।
हिन्दू से शादी करने के बाद अफरीन ऊर्फ अंकिता की मानें तो वह इस शादी से काफी खुश है। कहती है कि हिंदू धर्म में तीन तलाक नहीं होता है और वह अपनी आगे की जिंदगी खुशी-खुशी जी सकेगी। कहती है कुछ लोगों को इस रिश्ते से परेशानी हो रही है, इसलिए वह घर वापस नहीं जाएंगी और पति रवि रावत के साथ ही अपनी जिंदगी गुजर बसर करेगी।
उसने हिंदू वादी नेता दिग्विजय सिंह राणा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। दिग्विजय सिंह राणा ने इस शादी को अंकिता घर वापसी बताया है।
फेसबुक पर पोस्ट कर अपने मित्रों से इस जोड़ी के लिए लखनऊ में रहने की व्यवस्था करने में सबसे सहयोग मांगा है। वहीं इस वक्त ये शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।