पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बाबू उदयनाथ सिंह चुलबुल सिंह के पांचवी पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर ग्राम सभा इमलिया के ब्रह्म बाबा साधु बाबा महाराज के स्थान पर क्षेत्र के युवा भाइयों का दौड़ प्रतियोगिता रखा गया।
By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बाबू उदयनाथ सिंह चुलबुल सिंह के पांचवी पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर ग्राम सभा इमलिया के ब्रह्म बाबा साधु बाबा महाराज के स्थान पर क्षेत्र के युवा भाइयों का दौड़ प्रतियोगिता रखा गया।
मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अमरीश सिंह भोला ने झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कर प्रथम, द्वितीय ,तृतीय की दौड़ मेँ समशाद अली इमिलिया, विजय पाल औरैया, शशि पाल औरैया को कीट के साथ आर्थिक रूप से भी सम्मानित किया गया।
आए हुए सभी अतिथियों के साथ संचालन कर रहे डाक्टर जय सिंह का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन सचिव रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति मृत्युंजय सिंह दीपू ने किया |