राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी के साथ छात्रों की विदाई

राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी के साथ छात्रों की विदाई

राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी करके कक्षा 10 व 12वीं के छात्र छात्राओं को विदायी दी गई। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती की |

राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी के साथ छात्रों की विदाई
राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र छात्राएं 


👉कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू व प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया

चहनियां,चंदौली।  राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला में शनिवार को फेयरवेल पार्टी करके कक्षा 10 व 12वीं के छात्र छात्राओं को विदायी दी गई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू व प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया। 

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सरस्वती बन्दना स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, विदायी गीत सहित अनेक नृत्य प्रस्तुत किये। 11वीं के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर व स्मृति चिन्ह देकर 12वीं के छात्र छात्राओं की विदायी किया। उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि आगामी 15 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आप सभी छात्र पूरी तैयारी और तन्मयता के साथ परीक्षा कक्ष में जाये। भय व दबाव को अपने ऊपर हावी न दें।   
राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी के साथ छात्रों की विदाई

निश्चित ही आप सफल होकर अपना अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। वहीं प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

इस दौरान मुख्य रूप से डाक्टर डीसी पांडेय, परमात्मा वर्मा, विनोद कुमार, प्रशांत शर्मा, मनीष त्रिपाठी, अविनाश सिंह, इशिता, रूद्र प्रताप सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे। संचालन स्वाती तिवारी व उत्कर्ष सिंह ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.