सपा पूर्वांचल से शुरु करेगी जातिवार जनगणना की मांग को जागरूकता अभियान

सपा पूर्वांचल से शुरु करेगी जातिवार जनगणना की मांग को जागरूकता अभियान

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप ब्लॉक स्तर पर संगोष्ठियां कर जातिवार जनगणना की मांग के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

सपा पूर्वांचल से शुरु करेगी जातिवार जनगणना की मांग को जागरूकता अभियान 

👉 प्रथम चरण 24 व 25 फरवरी को वाराणसी 

👉26 व 27 फरवरी को सोनभद्र 

👉28 फरवरी और एक मार्च को मिर्जापुर 

👉दो व तीन मार्च को भदोही  

👉चार व पांच मार्च को प्रयागराज  में संगोष्ठियां होंगी

Puravnchal News Print / लखनऊ। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर संगोष्ठियां कर अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी जातियों की जातिवार जनगणना की मांग के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी मीडिया को दी। कहा रहा कि इसके जरिये सपा यूपी में जातीय जनगणना की मांग की सियासत को तेज करने की फ़िराक में है।  जागरूकता के लिए पहले पूर्वांचल को गया है। 

श्री चौधरी क मुताबिक प्रत्येक जिलों में विधानसभा के ब्लॉक स्तर पर संगोष्ठी का प्रथम चरण 24 फरवरी से शुरु होगा, जो पांच मार्च तक चलेगा। इसमें 24 व 25 फरवरी को वाराणसी, 26 व 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी और एक मार्च को मिर्जापुर, दो व तीन मार्च को भदोही में संगोष्ठियां होंगी। चार व पांच मार्च को प्रयागराज में इस कार्यक्रम का समापन होगा।

राजेंद्र चौधरी ने कह कि पार्टी जातीय जनगणना कराने जाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाती रही है। पार्टी का मानना है कि जातिवार गणना कराये जाने से विभिन्न जातियों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हो सकेंगे और सभी को उनकी संख्या के अनुसार हक और सम्मान मिल सकेगा। जातिवार जनगणना के आंकड़ों से सरकार विकासकार्यों के अलावा अन्य नीति निर्धारण का कार्य कर सकेगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.