UP News : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सामने ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।
![]() |
हजरतगंज में स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग, हड़कंप |
Puravnchal News Print / लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सामने ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।
यहां ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से आग की चपेट में आने से गार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। खबर है कि एक राहगीर भी चपेट में आ गया।
मालूम हो कि हजरतगंज में कैथड्रिल चर्च के सामने एलआईसी बिल्डिंग के कैंपस में यह आग लगी है। बताया जाता है कि यह आग ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट करने की की वजह से लगी है। इस ब्लास्ट में दो लोग जख्मी हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गयी हैं। अभी आगजनी को लेकर कोई सरकारी अधिकृत बनाया नहीं आया है।