लखनऊ: जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये लूटे , सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

लखनऊ: जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये लूटे , सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

मामला पीजीआई थानाक्षेत्र का है, लुटेरों ने नेशनल डेयरी के समीप एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके पास रखे सात लाख की नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए । 

लखनऊ: जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये लूटे , सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये लूटे , सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

लखनऊ। राजधानी में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार दावे के बीच अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल हो जा रहे हैं। मामला पीजीआई थानाक्षेत्र का है, यहां नेशनल डेयरी के समीप लुटेरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उससे सात लाख की नकदी और मोबाइल लूटने में कामयाब हो गए । 

बाद में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह घटना वृंदावन कॉलोनी निवासी अनिल तिवारी के साथ घटी जो नगर निगम के ठेकेदार हैं। वह रविवार की रात नौ बजे सेक्टर छह स्थित नेशनल डेयरी के समीप अपनी कार में बैठे हुए थे।

इनकी बातें सच मानें तो रामटोला का रहने वाला सनी अपने कुछ साथियों के साथ लूटने की नियत से इनके पास पहुंचा और उन पर धारदार हथियार से वार कर लहुलूहान कर दिया। इसके बाद आरोपी गाड़ी में रखे  सात लाख रुपये नकदी और मोबाइल लूटकर घटनास्थल से फरार हो गए। जब राहगीरों की नजर उन पड़ी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।

थाना प्रभारी राना राजेश कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आस-पास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मगर यह मामला मारपीट से जु़ड़ा हुआ है। फिलहाल, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.