समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद् डीडीयू नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किया धरना - प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद् डीडीयू नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किया धरना - प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के पूर्व मेंबर व चंदौली जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में सोमवार को नगर पालिका परिषद् पं.  डीडीयू नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 

समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद् डीडीयू नगर  में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किया धरना - प्रदर्शन
पत्रक सौंपते सत्यनारायण राजभर व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी 

डीडीयू नगर | नगर पालिका डीडीयू नगर के संविदा कर्मियों के मूल वेतन में से हो रही कटौती किसी जेब में ?
तथा विकास कार्यों खासकर स्ट्रीट लाइट के नाम पर करोड़ों रुपए के घपले की जांच कराई जाए आदि सवालों को लकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कमिटी के पूर्व मेंबर व चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर के नेतृत्व में सोमवार को  नगर पालिका परिषद पं डीडीयू नगर कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

यह धरना- प्रदर्शन नवनियुक्त डीएम के लिए चुनौती बताई जा रही है। क्योंकि, इस धरने के माध्यम से नगर पालिका के जिम्मेदार अफसरों व पदाधिकारियों के ऊपर आर्थिक अनियमितता जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं |



इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई कि नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग ठेका पर काम कर रहे मजदूरों कर्मचारियों के 6 माह का बकाया वेतन अविलम्ब दिया जाए तथा मूल वेतन में हो रही कटौती बंद हो। यह सवाल सीधे मुख्यमंत्री की योगी के जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर दाग है। वहीं रिटायर कर्मचारियों को बकाया फंड बोनस एरिया को तुरंत दी जाए। 
नगर पालिका परिषद की सीमा अंतर्गत जर्जर हो चुकी खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाए। नगर क्षेत्र के संपत्तियों के नामांतरण आदि में अवैध वसूली जल्द बंद हो। विकास कार्यों खासकर स्ट्रीट लाइट के नाम पर करोड़ों रुपए के घपले की जांच कराई जाए।
नगर पालिका परिषद की जमीनों तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त किया जाए जैसे सवाल उठाए गए। इन सारे सवालों के पत्रक डीएम को पालिका के थ्रू भेजा गया।

धरना-प्रदर्शन में पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान, चंद्रशेखर यादव, बाबूलाल यादव ,संतोष यादव, नफीस ,जलालुद्दीन अंसारी, रीना देवी ,संतरा देवी, मनीष यादव ,विनय यादव ,चंद्रमा यादव, अमरनाथ जयसवाल आदि लोग मौजूद थे|

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.