नई बाजार में हुई अवैध वसूली प्रकरण में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से खफा एसपी अंकुर अग्रवाल ने सकलडीहा कोतवाल पर गाज गिरा दी है , उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
![]() |
फाइल फोटो |
👉 इस घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों की दो दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से खफा एसपी अंकुर अग्रवाल की आज अनिल पांडेय पर गिरी गाज
सकलडीहा,चंदौली। नई बाजार में हुई अवैध वसूली प्रकरण में चौकी प्रभारी व सिपाही को निलंबित कर जेल भेजे जाने के बाद इस घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों की दो दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से खफा एसपी अंकुर अग्रवाल ने आज सोमवार को सकलडीहा कोतवाल अनिल पांडेय पर गाज गिरा दी।
उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से उन्होंने मातहतों को साफ सन्देश दे दिया है कि अब अपराधियों के खिलाफ ढिलाई व भ्रष्टाचार में संलिप्तता महंगी पड़ेगी।
बता दें कि नई बाजार अवैध वसूली प्रकरण में चौकी प्रभारी व सिपाही को एसपी ने निलंबित कर जेल भेज दिया। मगर इस घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पांच टीमें भी गठित की गई। लेकिन, दो-तीन दिन के बाद भी अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। हालांकि, पुलिस जगह-जगह दबिश देने की सिर्फ बातें कर रही है। इस सवाल को लेकर 'पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ' ने अभी कल ही रिपोर्ट प्रकाशित किया था।
जैसा की आप सभी अवगत हैं कि जम्मू के कोडरंगा जिले के अरजोरी गांव निवासी ट्रक चालक मुहम्मद अयुब व खलासी आशिफ कोलकता के हांसी से मछली का (बच्चा) लेकर रोहतक हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सैयदराजा थाना क्षेत्र के हाइवे के पास से ट्रक चालक को ओवर टेक कर कब्जे में लिया।
कहानी यह है कि नईबाजार पुलिस चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर चौकी पुलिस के सहयोग से तकरीबन एक लाख रूपये एक खाते में डलवाए गए। इसके बाद और भी धन की मांग करने लगे। जब ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक से किया। तब मालिक की सूचना पर मौके पर एसपी व सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
दिलचस्प पहलू तो यह है यहां पुलिस के आने से पहले ही अज्ञात बदमाश अपनी अल्टो कार छोड़कर फरार हो गये थे।अब सवाल यह है कि वह कार कहां की थी और अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले बदमाश कहां छिपे हुए हैं ? पुलिस उन्हें क्यों नहीं पता लगा पायी।
इस प्रकरण में बदमाशों की गिरफ्तारी न होने और बोगा गाड़ियों के अवैध संचालन व वसूली पर अंकुश न लगा पाने के साथ ही अन्य मामले में एसपी चंदौली ने सकलडीहा कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाज़िर कर दिया गया।