उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आज कई जिलों में ईडी ने कई शिक्षण संस्थानों पर एक साथ छापेमारी की की है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आज कई जिलों में ईडी ने कई शिक्षण संस्थानों पर एक साथ छापेमारी की की है।सूत्रों के मुताबिक ये बड़ी कार्रवाई हैंडीकैप और एससी-एसटी छात्रवृति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने किया है। आज पूरे दिन ईडी की छापामार कार्रवाई लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फर्रुखाबाद सहित कई जगहों पर चल रही है।
फर्रुखाबाद जनपद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के कई ठिकानों पर ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इसी तरह राजधानी लखनऊ में HYGIA इंस्टिट्यूट पर ईडी ने रेड डाला।