नई बाजार क्षेत्र में ट्रक चालक से अवैध वसूली के प्रकरण में नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा व सिपाही विनय कुमार यादव के ऊपर एसपी चंदौली ने बड़ी कार्रवाई की है।
![]() |
सांकेतिक तस्वीर : अवैध वसूली में नई बाजार चौकी इंचार्ज व आरक्षी हिरासत में, एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप |
चन्दौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत नई बाजार क्षेत्र में ट्रक चालक से अवैध वसूली के प्रकरण में नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा व सिपाही विनय कुमार यादव के ऊपर एसपी चंदौली ने बड़ी कारवाई की है। इन्हे हिरासत में लिया गया है। बताते हैं कि अवैध वसूली की रकम पेटीएम से ट्रांसफर की गयी थी। इनकी संलिप्तता सही पायी गई |
बताया जाता कि सकलडीहा कोतवाली की नई बाजार चौकी क्षेत्र में हुई ट्रक चालक से वसूली के मामले में एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल द्वारा कराई जांच में चौकी इंचार्ज व सिपाही की संलिप्तता पाई गई है। इस वजह से इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मुकदमा दर्ज करके चौकी इंचार्ज व सिपाही को जेल भेजने की चर्चा है वहीं हिरासत में लिए जाने की भी बात की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि पूर्व में यह मामला सामने आया कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी के समीप बृहस्पतिवार की देर रात कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली कर रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। इस घटना में दो पुलिस कर्मियों की संलिप्तता बताया गया था। जिसकी एसपी ने विभागीय जांच शुरू कर दी।
यह ट्रक कोलकता से मछली का दाना बच्चा लेकर हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ट्रक चालक को ओवर टेक कर लिया। नईबाजार चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर अवैध वसूली की मांग करने लगे। ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को किया।
मालिक ने इसकी सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के तहरीर पर शुक्रवार की देर शाम 6 बजे चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। इस घटना में सामने आया कि इस अवैध वसूली में दो पुलिस कर्मी भी संलिप्त है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इस बावत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया था कि एक ट्रक चालक मछली का बच्चा लेकर जा रहा था। कार सवार बदमाश असलहे के बल पूर अवैध वसूली कर रहे थे। इस मामले में दो पुलिस कर्मियों की संलिप्ता होने की सूचना मिली है। जिसकी जांच की रही हैं जांच में सही पाए जाने के बाद एसपी चंदौली ने नई बाजार चौकी इंचार्ज व सिपाही को उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।