उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चंदौली की बैठक में BSA कार्यालय के पटल सहायकों और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में व्याप्त अनियमितता और मनमानी के संदर्भ में चर्चा की गई।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर पर हुई । जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पटल सहायकों और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में व्याप्त अनियमितता और मनमानी के संदर्भ में चर्चा की गई।
बैठक के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया शिक्षकों का निरीक्षण एवं अन्य कार्यों के नाम पर मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण किया जा रहा है, जिसे तत्काल बंद किया जाए जोकि निम्नवत है-
1-निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण बंद किया जाए। जिसके फलस्वरूप पठन-पाठन का माहौल प्रभावित हो रहा है।2-पटल सहायकों द्वारा शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण में रुचि ली जाए। अनावश्यक विलंब करने की कार्यशैली बदली जाए।3-आर्थिक शोषण हेतु अनाधिकृत रूप से अव्यवहारिक आपत्ति से पत्रावलियां कार्यालय स्तर पर बाधित ना की जाए।4-विभागीय कार्यवाही ( अदेय वेतन ,अवरुद्ध वेतन ,निलंबन, चयन वेतनमान) आदि आख्याएं अनावश्यक रूप से लंबित न की जाए ,समयावधि में ही निस्तारित की जाए।5-डाक पंजिका में रिसीविंग के बावजूद पत्रावली के गायब होने की परिपाटी बंद की जाए और संबंधित से बार-बार पत्रावली ना मांगी जाए।6-पी. एफ .एम. एस भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता हेतु बीआरसी स्तर पर विधिवत प्रशिक्षण दिया जाए।
उक्त मांगों के साथ जनपद के सैकड़ों शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिले जिनमें मुख्यतः सुनील सिंह, शशिकांत गुप्त,बलराम पाठक,अजय सिंह, पाठक, मनोज सिंह, नंद कुमार शर्मा, अच्युतानंद त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, मनीष यादव ,राजेश यादव, उमेश सिंह, संतोष त्रिपाठी , धनंजय सिंह, वीरेंद्र वर्मा, अनिल कुमार मौर्य,अजीत सिंह, राधेश्याम, अमित सिंह, प्रशांत गुप्त, राजन सिंह, कमलेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.