कंपोजिट विद्यालय फेसुड़ा के एक शिक्षिका की ओर से ग्राम प्रधान पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रधान संघ लामबंद हो गया है |
![]() |
खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय को बीआरसी धरहरा पर पत्रक देकर जांच की मांग करते प्रधान संघ -फोटो |
सकलडीहा, चन्दौली। कंपोजिट विद्यालय फेसुड़ा के एक शिक्षिका की ओर से ग्राम प्रधान पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रधान संघ लामबंद हो गया है। शुक्रवार को घटना को लेकर विरोध जताते हुए बीआरसी धरहरा पर बीईओ अवधेश राय और बीडीओ सकलडीहा अरूण कुमार पांडेय को पत्रक सौपा। चेताया कि दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नही होने पर सोमवार से जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य का बहिष्कार करेंगे।
प्रधान संघ ने आरोप लगाया कि फेसुड़ा कम्पोजिट विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका के मनमानी से विद्यालय में पठन पाठन व मिल डे मिल बाधित होता है। समय से विद्यालय नही आने व विद्यालय में उपस्थित बच्चों के सापेक्ष संख्या कम बताने की शिकायत प्रधान द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत किये जाने की खुन्नस में प्रधान पर फर्जी मुकदमा में फसाया जा रहा है।
आक्रोशित प्रधान संघ ने मामले की जांच की निष्पक्ष जांच व मुकदमा वापस नही लिये जाने पर जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दिया है। धरहरा बीआरसी पर पहुंचकर बीइ्रओ अवधेश राय व बीडीओ अरूण कुमार पांडेय को पत्रक देकर मामले का निस्तारण की मांग उठाया है।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान,अमित सिंह, बंटी पांडेय, दीपक पांडेय, नंदलाल यादव, विमलेश यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश यादव, वीरेन्द्र शर्मा, गुलाब मौर्या, मनोज यादव, अर्जुन मौर्या, अमरनाथ खरवार, अनीता देवी, अशोक, रीता देवी, देवचंद सहित अन्य मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.