Chandauli News : नियामताबाद में ब्लॉक स्तरीय " हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Chandauli News : नियामताबाद में ब्लॉक स्तरीय " हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव कार्यक्रम आयोजित

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में उप शिक्षा निदेशक - प्राचार्य  तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केंद्र नियामताबाद में एक कार्यशाला आयोजित की गयी।  


नियामताबाद / चंदौली। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में उप शिक्षा निदेशक - प्राचार्य  तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केंद्र नियामताबाद में एक कार्यशाला आयोजित की गयी।  

 जिसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार , विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी राहुल सागर जी, सी डी पी ओ नंदिनी शुक्ला जी, डायट मेंटर श्री संतोष गुप्ता जी, कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव जी , ए आर पी रामदुलार सिंह, नोडल शिक्षक संकुल, कक्षा एक के नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ,अभिभावक , और बच्चों के साथ साथ कस्तूरबा बालिका विद्यालय नियामताबाद  की वार्डन सुमन द्विवेदी जी और शिक्षक, बी आर सी नियामताबाद की तकनीकी टीम और अन्य स्टाफ कार्यशाला में उपस्थित रहे।

 कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। शिक्षक संकुल द्वारा सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन विकास सिंह द्वारा किया गया। मिनट 2 मिनट कार्यक्रम में सर्वप्रथम  खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज कुमार यादव द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। 
हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी गण

कार्यशाला में आए हुए बच्चे और अभिभावकों के साथ साथ नोडल शिक्षक,  नोडल शिक्षक संकुल, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यशाला का उद्देश्य  बताया गया और बाल वाटिका और कक्षा एक के बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें प्राथमिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने और बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने पर बल दिया गया। और सभी लोगों द्वारा गोद लिए विद्यालय की मानिटरिंग कर वहां आने वाली समस्याओं को दूर करने पर प्रकाश डाला गया। जिससे प्रत्येक कक्षा का प्रत्येक बच्चा नियत समय के अंदर निपुण हो सके।


एसडीएम साहब को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते सीईओ नियामताबाद
 इस कार्यक्रम का विस्तृत विवरण एआरपी रामदुलार सिंह द्वारा पीपीटी और वीडीओ फिल्म के माध्यम से निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, प्राथमिक शिक्षा एवं  बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य, स्कूल रेडिनेस, प्री प्राइमरी शिक्षा, बाल वाटिका, और बुनियादी शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया,प्रिंट रिच सामग्री का कक्षा कक्ष में कुशल प्रयोग, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग, बच्चों के लर्निंग लास को कम करने के लिए लर्निंग आउटकम पर आधारित शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी, कक्षा शिक्षण के दौरान शिक्षण तकनीक का प्रयोग, उपचारात्मक शिक्षण, दीक्षा का प्रयोग, लाइब्रेरी/रीडिंग बुक्स का प्रत्येक विद्यालय में कुशल प्रयोग इत्यादि सुनिश्चित किया जाए जिससे कि" पढ़ना "बच्चों के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन सके। बच्चों को नियमित अभ्यास एवं गृह कार्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। 


बाल विकास परियोजना अधिकारी नंदिनी शुक्ला जी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों मैं दी जा रही सुविधाओं पर व्यापक प्रकाश डाला गया। कुछ नोडल शिक्षक संकुल द्वारा अपने यहां अभिभावकों को विद्यालय से जोड़कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया।

  उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा विद्यालय में और आगनबाडी केंद्र में प्रत्येक अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु मार्गदर्शन किया गया और उस में आने वाले वित्तीय कठिनाइयां और समस्याओं का निवारण करने के लिए हर समय हम तैयार हैं ,आप लोगों से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे प्रत्येक विद्यालय सभी पैरामीटर से पूर्ण होगा इस में आने वाली बाधाएं दूर की जाएंगी। 




 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी श्री राहुल सागर जी द्वारा अपने उद्बोधन में नियामताबाद ब्लाक के सभी विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र प्रत्येक पैरामीटर से पूर्ण होंगे ,धन की कमी नहीं होगी, ऐसा आश्वासन दिया गया। डायट मेंटर श्री संतोष गुप्ता जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आंगनबाड़ी और कक्षा एक के नोडल टीचर के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के अध्यापकों का समय-समय पर प्रशिक्षण होता रहता है।

 परियोजना से प्रशिक्षण का जो निर्देश होता है डायट से समय-समय पर क्रियान्वित किया जाता हैऔर आगे भी हम लोग प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रियान्वित करते रहेंगे , जिससे शिक्षको का गुणवत्ता संवर्धन हो सके। 

अंत में सभी मंचासीन अतिथियों के द्वारा टीएलएम कार्यशाला का भी अवलोकन किया गया, प्रत्येक स्टाल पर उपस्थित टी एल एम टीम से प्रत्येक टी एल एम के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई और टीएलएम कार्यशाला की सराहना की गई ।कार्यशाला के अंत में  खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार द्वारा  सभी  अतिथीयों को मुवमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई कि ब्लॉक नियामताबाद का प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रऔर प्रत्येक विद्यालय(कक्षा1से कक्षा 3) स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का संचालन करते हुए नियत समय के अंदर ब्लॉक  को निपुण बनाएंगे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.