Lucknow News : सीएएल ने सात खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, दो खिलाड़ी हुए निलंबित

Lucknow News : सीएएल ने सात खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, दो खिलाड़ी हुए निलंबित

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने दो खिलाड़ी को छह महीने तक निलंबित कर दिया गया वहीं अन्य पांच खिलाड़ियों पर 50-50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया। 

👉पांच अन्य खिलाड़ियों पर लगाया गया  50-50 हजार रुपये जुर्माना

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने शनिवार को सात खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जहां दो खिलाड़ी को छह महीने तक निलंबित कर दिया गया वहीं अन्य पांच खिलाड़ियों पर 50-50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया। 

उन्हें आर्थिक दंड भुगतान न कर पाने की दशा में इन खिलाड़ियों को भी छह महीने तक निलंबित होना पड़ेगा । इस निलंबन की अवधि दौरान वे कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे, न ही किसी चयन ट्रायल में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

 बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पं. रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर दो टीमों के मध्य बवाल हो गया था। इस मामले में सीएएल ने जांच समिति गठित की थी। जांच समिति की रिपोर्ट पर शुक्रवार को सात खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया गया । समिति के सदस्यों के अनुसार ओम कश्यप ने खेल के मैदान पर दुर्व्यवहार किया। ऐसे में इन्हे छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया। 

ओम की टीम को अब एक माफीनामा लिख कर सीएएल को देना होगा। साथ ही ओम को यह विश्वास दिलाना होगा कि दोबारा इस तरह का व्यवहार वह मैदान पर नहीं करेंगे। साथ ही ओम कश्यप अगले छह महीने तक किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे और न ही किसी चयन ट्रायल में शामिल हो सकेंगे। ओम के साथ अभिषेक मिश्रा को भी छह माह के लिए निलंबित किया गया है। इस दौरान वह किसी भी प्रतियोगिता और चयन प्रक्रिया में भाग लेने पर रोक रहेगी ।

इस प्रकरण की जांच के बाद बोर्ड ने खिलाड़ी अजय सिंह पर 50 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। यह फैसला उनके भविष्य को देखते हुए लिया गया है। आर्थिक दंड जमा न करने पर अजय सिंह को भी छह माह के लिए निलंबित होना पड़ेगा। इस दौरान वह भी किसी चयन प्रक्रिया और प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा हुई तो उसका गम्भीर परिणाम सभी को भुगतने होंगे।

सेंट्रल क्लब के प्रियांशू पाण्डेय, नमन तिवारी और सत्यम पाण्डेय बोर्ड ट्रॉफी के साथ ही अन्य मुकाबलों में खेल रहे हैं। खेल के दौरान इन खिलाड़ियों का खराब व्यवहार गंभीर श्रेणी में आता है। लेकिन, इनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए समिति ने नमन तिवारी, प्रियांशू पाण्डेय एवं सत्यम पाण्डेय पर 50-50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगा दिया है। आर्थिक दंड जमा न कर पाने की दशा में ये खिलाड़ी भी निलंबित रहेंगे।

इस पूरे प्रकरण में सेंट्रल क्लब के यश साहनी की भूमिका भी निंदनीय बताई गयी है। वह टीम के कप्तान भी हैं। इस पर समिति ने उन पर भी 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगा दिया और छह महीने तक वह किसी भी प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.