Pune News : अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का किया उद्घाटन

Pune News : अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का किया उद्घाटन

होम मिनिस्टर अमित शाह ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पुणे में उनके जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क के पहले चरण का लोकार्पण किया। 

Pune  News : होम मिनिस्टर अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का किया उद्घाटन
होम मिनिस्टर अमित शाह ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पुणे में

पुणे | महाराष्ट्र | देश के  होम मिनिस्टर अमित शाह ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पुणे में  उनके जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का उद्घाटन किया। 

आज पुणे में अंबेगांव में शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाने वाले शिवसृष्टि पार्क के पहले चरण का लोकार्पण करते हुए श्री शाह ने कहा कि शिवाजी महाराज पर पुरंदरे का अनुसंधान किया, क्‍योंकि महान मराठा योद्धा के वास्‍तविक इतिहास से जुड़े तथ्‍यों और साक्ष्‍यों को जुटाने में वे जीवन के लगभग 50 वर्ष लगा दिए थे।

 श्री शाह ने कहा कि श्री पांडुरंगे के नाटक जनता राजा के गुजरात में मंचन से उपजे प्रभाव से वे स्‍वयं परिचित रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रामाणिक इतिहास का प्रसार कर शिव साहिर बाबासाहेब पुरंदरे ने एक महान कार्य किया था। 

 उन्होंने कहा कि अंबेगांव में शिवसृष्टि का पहला चरण श्रीपांडुरंगे की अवधारणा पर तैयार हुआ है, जहां सरकारवाड़ा में 17वीं सदी की दुलर्भ और ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित बना हुआ है। इस पार्क में सिंहगढ़, राजगढ़, पुरंदर, विशालगढ़, प्रतापगढ़, सिंधदुर्ग और देवगिरी के किलों से जुड़ी दुर्लभ जानकारी मौजूद है। शिवसृष्टि में आगरा से छत्रपति शिवाजी महाराज के बच निकलने की रोमांचक घटना का ऑडियो-विजुअल और थ्री-डी भी है। 

इस पार्क की टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसका शुल्क तीन सौ रूपये मात्र है।लोकार्पण के अवसर पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस भी मौजूद थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.