अगर आप गुजरात के प्रमुख तीर्थ-स्थलों और विरासतों को घूमना चाहते हैं तो रेलवे आपको मौका दे रहा है। रेलवे ने ' एक भारत श्रेष्ठ भारत ' योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी शुरू कर रहा है |
नयी दिल्ली। अगर आप गुजरात के प्रमुख तीर्थ-स्थलों और विरासतों को घूमना चाहते हैं तो रेलवे आपको मौका दे रहा है। इसके लिए रेलवे ने ' एक भारत श्रेष्ठ भारत ' योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी शुरू कर रहा है, इसके लिए आप आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए विभिन्न गेटवे का उपयोग कर ईएमआई से भुगतान करने की सुविधा दी है।
बता दें कि रेलवे ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत 28 फरवरी से भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी शुरू करने जा रहा है। यह 'गरवी गुजरात' रेलयात्रा दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगी। आठ दिन की इस यात्रा में गुजरात की विरासत देखने का सबसे अच्छा अवसर मिलने वाला है।
इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त रेलगाड़ी में प्रथम श्रेणी के चार और द्वितीय श्रेणी के दो एसी कोच होंगे। इसमें दो भोजनयान और दो रेस्टोरेंट भी होंगे। इस रेलगाड़ी में डेढ़ सौ पर्यटक यात्रा कर सकते हैं।
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को गुजरात के प्रमुख तीर्थ-स्थलों और विरासतों को देखेने का सुंदर अवसर मिलेगा। इनमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चम्पानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन शामिल हैं।
बता दें कि रेलवे ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत 28 फरवरी से भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी शुरू करने जा रहा है। यह 'गरवी गुजरात' रेलयात्रा दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगी। आठ दिन की इस यात्रा में गुजरात की विरासत देखने का सबसे अच्छा अवसर मिलने वाला है।
इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त रेलगाड़ी में प्रथम श्रेणी के चार और द्वितीय श्रेणी के दो एसी कोच होंगे। इसमें दो भोजनयान और दो रेस्टोरेंट भी होंगे। इस रेलगाड़ी में डेढ़ सौ पर्यटक यात्रा कर सकते हैं।
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को गुजरात के प्रमुख तीर्थ-स्थलों और विरासतों को देखेने का सुंदर अवसर मिलेगा। इनमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चम्पानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन शामिल हैं।