यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किय। मायावती -अखिलेश ने प्रतिक्रिया में कहा, 'यह चुनावी प्रलोभन और दिशाहीन है बजट '।
लखनऊ। यूपी विधानसभा में बुधवार को प्रदेश का बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट को लेकर बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘ यूपी सरकार द्वारा सदन में आज पेश बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा, उन्होंने बजट पर सवाल उतरे हुए कहा कि - यहाँ की जनता का हित व कल्याण तथा भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा ? कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए।'
अखिलेश बोले - दिशाहीन है योगी सरकार का बजट
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बजट को देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन बजट है। कहा कि सरकार ने प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है।
उन्होंने कहा मैं आप लोगों को बता दूं कि इस सरकार ने जितने भी मेट्रो का ऐलान किया है वो सभी समाजवादी सरकार की देन है। योगी सरकार को सिर्फ मेला लगाना आता है। इस सरकार ने बजट में किसी भी तरह की नीति का कोई इंतजाम नहीं किया है। प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर टैक्सों को बढ़ने की वजह से सब महंगा हो गया है। सरकार बताए कि क्या इस तरह के बजट से किसानों की आय बढ़ेगी?