बीएआरसी नियामताबाद के प्रांगण में पूर्व निर्धारित उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए ऑफलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद एवं ARP चरणजीत सिंह के साथ |
नियामताबाद , चन्दौली। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के निर्देश के अनुक्रम में जिला समन्वयक एवं टीमएसआरजी के निर्देशन खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद के मार्गदर्शन टीमएआरपी के कुशल नेतृत्व और शिक्षक संकुल के कुशल संचालन में संकुल पचोखर में ऑफलाइन कार्यशाला बीएआरसी नियामताबाद के प्रांगण में पूर्व निर्धारित उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए किया गया।
कार्यशाला का एजेंडा यह रहा :-
- संकुल के सभी विद्यालयों को निपुण बनने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा ।
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 का क्रियान्वयन।
- प्री प्राइमरी के अंतर्गत बालवाटिका पर चर्चा |
- साप्ताहिक आकलन पर चर्चा ।
- विद्यालय में प्रत्येक माह SMC मीटिंग करवाने पर चर्चा।
- NILP अभियान के अंतर्गत सभी 15 से अधिक आयुवर्ग के लोग जो किन्ही कारणों से अशिक्षित रह गए हैं ,को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ना।
- कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तथा गतिविधि आधारित उपचारात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने पर चर्चा।
![]() |
ARP के साथ टीम शिक्षक संकुल पचोखर |
कार्यशाला का आरंभ सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज कुमार यादव,एआरपी चरणजीत सिंह तथा जानकी मैडम के द्वारा देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए अभिवादन करके किया गया। कंपोजिट विद्यालय नियामताबाद के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत बहुत ही सुंदर एवं मधुर आवाज में प्रस्तुत किया गया। सुरेश चंद्र यादव के द्वारा सभी अध्यापकों का कार्यशाला में स्वागत किया गया।
शिक्षक संकुल नीलम तिवारी के द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर उपचारात्मक शिक्षण एवम निपुण लक्ष्य सहित एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। ।शिक्षक संकुल माया राय द्वारा भाषा विकास हेतु गतिविधि करवाया गया एवं शिक्षक संकुल सुरेश चंद्र यादव के द्वारा कार्यशाला का कुशल संचालन किया गया।
![]() |
शिक्षण योजना प्रस्तुत करती सत्या कुशवाहा दाये | कंपोजिट विद्यालय सरने से रीना संदीप व वंदना वर्मा मैडम | सुरेश चंद्र यादव व शील कुमारी साहू मैडम |
संकुल के सभी विद्यालयों द्वारा एक-एक करके अपने शिक्षक योजना तथा टीएमएल का प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं अपने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।जिसमें सत्या कुशवाहा मैडम,अजय सिंह, दिव्या मैडम,कविता सोनकर मैडम, शील कुमारी साहू मैडम,रीना मैडम द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण की बीईओ ने बहुत सराहना की।
एआरपी चरणजीत के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,निपुण लक्ष्य एवं उपचारात्मक शिक्षण पर विस्तार से संकुल के अध्यापकों का मार्गदर्शन किया गया।
बीईओ के द्वारा सभी अध्यापकों को मिलकर विद्यालय के कार्यो को संपूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बीईओ ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे ही सभी कार्यो को पूर्ण करते हुए नियामताबाद को हमेशा शीर्ष पर रखना है।
कार्यशाला में सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षण पर चर्चा किया गया। अंत में समापन सुशील कुमार तिवारी के द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।