यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अपने नाम को सार्थक कर आगे बढ़ता जा रहा है।
लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से PM नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अपने नाम को सार्थक कर आगे बढ़ता जा रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही है।
उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों में यहां के उद्योगों की हालत खराब थी, लेकिन अब पीएम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जैसे गुजरात में विकास पीएम मोदी के कारण ही संभव पाया है, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी तरक्की के रास्ते खुल गए हैं।
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्म योगी बताते हुए भूरी- भूरी प्रशंसा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने बीते वर्षों में जो सुरक्षा और सुशासन का राज कायम किया है वो अविस्मरणीय है।