रायबरेली: Helicopter से दुल्हन पहुंची ससुराल, देखने वालों की लग गयी भीड़

रायबरेली: Helicopter से दुल्हन पहुंची ससुराल, देखने वालों की लग गयी भीड़

रायबरेली जनपद में ऐसी एक शादी शुक्रवार को चर्चा में आ गयी। जहां एक नई नवेली दुल्हन हैलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी ससुराल पहुंची तो देखने वालों की भारी जुट गयी | 

रायबरेली: Helicopter से दुल्हन पहुंची ससुराल, देखने वालों का लग गयी भीड़


रायबरेली । अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार कार्यक्रम रखते हैं, कोई अपनी शादी को साधारण तरीके से संपन्न कर रहा है, तो कोई शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग ही कर रहा है। 


रायबरेली जनपद में ऐसी एक शादी आज शुक्रवार को चर्चा में आ गयी। जहां एक नई नवेली दुल्हन हैलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी ससुराल पहुंची तो देखने वालों की भारी जुट गयी । लोगों ने दुल्हन का भव्य स्वागत किया।
 

जब हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतरा तो ससुराल पहुंची दुल्हन को देखने के लिए गांव के बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे, जिसमें गांव की महिलाएं व युवतियां तथा बच्चे सभी दौड़ते नजर आये। बताया जाता हैं कि रायबरेली जिले के खीरों ब्लाक के पाहो गांव निवासी एडवोकेट कनक सिंह के भतीजे अभिषेक का विवाह डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद निवासी पूर्व प्रधान नरेश प्रताप सिंह उर्फ श्याम सिंह की बेटी लक्ष्मी सिंह के साथ गुरुवार को सम्पन्न हुआ था।

आज दुल्हन की विदाई थी। सभी लोग विदाई का इंतजार कर रहे थे, तभी आसमान में तेज गड़गड़ाहट के बीच पहुंचे हेलीकॉप्टर ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। पता चला गांव की बेटी हेलीकप्टर में सवार होकर अपने ससुराल जाएगी। 


कुछ ही देर बाद जब दूल्हे राजा के साथ दुल्हन हेलीकप्टर में सवार हुई देखने वालों का तांता लग गया और लोगों में तस्वीरें खींचने की होड़ लग गई क्योंकि हर कोई इस हसीन पल को अपने मोबाइल में कैद करना चाहता था। वहीं वर-वधु के ससुराल पाहो पहुंचते ही परिजनों व गामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.