समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान से हिन्दू संगठनों के निशाने पर आ गए। यहां वाराणसी में उनका जमकर विरोध हुआ है।
![]() |
स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर फेंकी काली स्याही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घेराव |
👉सपा एमएलसी ने रामचरित मानस पर दिया था विवादित बयान, सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने उनके सामने जय श्रीराम के लगाए नारे
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान से हिन्दू संगठनों के निशाने पर आ गए। यहां वाराणसी में उनका जमकर विरोध हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी परसाद की गाड़ी को घेरकर उन्हें काले झंडे दिखाए और काली स्याही भी फेंकी। उनके सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के सामने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
बताया जाता है कि आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वामी प्रसाद के काफिले के सामने से पुलिस को हटाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रन्थ का काफी अपमान किया है, ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसको लेकर वो माफी मांगें और सरकार उन पर कार्रवाई करे।
बताया जाता है कि आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वामी प्रसाद के काफिले के सामने से पुलिस को हटाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रन्थ का काफी अपमान किया है, ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसको लेकर वो माफी मांगें और सरकार उन पर कार्रवाई करे।