यूपी में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का हुआ प्रमोशन, अब 10 आईएएस बनेंगे एसीएस

यूपी में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का हुआ प्रमोशन, अब 10 आईएएस बनेंगे एसीएस

तीन 3 साल के लम्बे इंतजार के बाद आईएएस के 1990 बैच को प्रमोशन का तोहफा मिला है। 

यूपी में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का हुआ प्रमोशन, अब 10 आईएएस बनेंगे एसीएस

लखनऊ। तीन 3 साल के लम्बे इंतजार के बाद आईएएस के 1990 बैच को प्रमोशन का तोहफा मिला है। 1990 बैच आईएएस को उन्हें अब अपर मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा। 

इससे पहले 1989 बैच IAS का प्रमोशन जून 2020 में किया गया था, तब से 1990 के प्रमोशन में अड़ंगेबाजी लगती रही। 1990 बैच की राह में किसी ने कांटे बिछाए थे, जिसे अब दूर होना बताया गया है।

1990 बैच के 10 आईएएस अब ACS के पद बैठेंगे । नितिन रमेश,गोकर्ण और अनीता सिंह ACS बनेंगी। हिमांशु कुमार, अर्चना अग्रवाल सुधीर गर्ग, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सुधीर बोवड़े भी अपर मुख्य सचिव बनेंगे।

1990 बैच के 10 आईएएस बनेंगे ACS-


नितिन रमेश
गोकर्ण
अनीता सिंह
हिमांशु कुमार
कल्पना अवस्थी
रजनीश गुप्ता
जितेंद्र कुमार
दीपक कुमार
सुधीर बोवड़े
अर्चना अग्रवाल
सुधीर गर्ग शामिल हैं। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram