ग्राम प्रधान की मेहनत लाई रंग, 20 साल से अधर में लटके 300 मीटर कच्चा मार्ग पर लगा खड़ंजा
Harvansh Patel3/12/2023 09:23:00 pm
ग्राम पंचायत सबल जलालपुर से संबद्ध रैपुरी में 20 साल से अधर में लटके 300 मीटर कच्चा मार्ग पर ईंट का खड़ंजा बिछाकर आवागमन में सुगम बना दिया गया।
तीन सौ मीटर लम्बा 3मीटर चौड़ा बना ईंट खड़ंजा मार्ग
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सबल जलालपुर से संबध रैपुरी में रामजन्म यादव के घर से गनपत यादव के घर तक 20 साल से अधर में लटके 300 मीटर कच्चा मार्ग पर ईंट का खड़ंजा बिछाकर आवागमन में सुगम बना दिया गया। इसे ग्रामीण बीडीओ और ग्राम प्रधान की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं |
ग्राम पंचायत सबल जलालपुर के रैपुरी में कमालपुर धीना पक्की रोड से खझरा वाया कम्हारी रैपुरी पिच रोड से सब्बद्ध यादव बस्ती का 300मीटर कच्चा मार्गराम जन्म यादव के मकान से गनपत यादव के घर तक 20 साल से अधर में लटका हुवा था जिससे ग्रामीणों को आने जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था |
जिसको ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने गंभीरता से लिया और बीडीओ से बताया जिस पर विकास सिंह ने उक्त कार्य को कराने का आश्वासन दिया, जो अब उक्त कच्चा मार्ग 3 मीटर चौड़ा 300 मीटर लम्बा मिट्टी डालकर ईंट खड़ंजा में तब्दील हो गया। जिसकी लागत चार लाख रूपये आयी है। उक्त मार्ग के बन जाने से एवंती, रामरूप दास पुर गाँव के ग्रामीण भी आवागमन कर सकते हैं |
ग्रामीणों में प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव, कवि यादव, मल्लू यादव, लल्लन यादव, राम जन्म यादव, दामोदर यादव,गनपत यादव,रणजीत यादव, जगदीश यादव, गुड्ड यादव, लाल देव ने बी डी ओ बरहनी विकास सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश यादव की सराहना कर रहे हैं |