डीएम निखिल टी फुंडे के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के आठ विकास खंडों एवं नगर पंचायत चंदौली में कुल 387 जोड़ों का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
चन्दौली | समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनकी वार्षिक आय रु 2 लाख से कम है, की शादी योग्य पुत्री जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष हो, का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराते हुए विवाह संपन्न कराया जाता है।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर रू0 51 हजार खर्च करने का प्रावधान है, जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा होता है, 10 हजार की उपहार सामग्री तथा रू0 6 हजार कार्यक्रम के आयोजन जैसे खान- पान ,टेंट आदि पर खर्च किया जाता है।
आज जनपद के 8 विकास खण्डों एवं नगर पंचायत, चंदौली में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 5, अन्य पिछड़ा वर्ग के 39, अनुसूचित जाति के 342 एवं सामान्य वर्ग के 01 जोड़े सहित कुछ 387 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का व्यौरा यह रहा :-
विकास खंड नौगढ़ में कुल 54,
सकलडीहा में 55,
धानापुर में 41,
नियामताबाद में 29,
बरहनी में 42,
चकिया में 38,
शहाबगंज में 39,
सदर ब्लॉक में 81
नगर पंचायत चंदौली में 08 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के अवसर पर मा0 विधायक सैयादराजा सुशील सिंह, मा0 विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, मा0 विधायक चकिया कैलाश खरवार सहित संबंधित विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुखगण, जिलाध्यक्ष, उपजिलाधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।