ग्राम पंचायत रैथा में आयोजित जन चौपाल में बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

ग्राम पंचायत रैथा में आयोजित जन चौपाल में बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

डीएम निखिल टी - फुंडे के निर्देश पर विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा में जन चौपाल का आयोजन हुआ। 

रैथा जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनते BDO

👉सरकारी योजनाओं के विषय में दी गयी जानकारी

By- दिवाकर राय / धीना,चन्दौली। डीएम निखिल टी-फुंडे के निर्देश पर विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा में जन चौपाल का आयोजन हुआ। जिनमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें मौके पर जाकर निरीक्षण कर निदान भी हुआ। सरकार द्वारा गरीबों, असहाय निराश्रित लोगों के लिये चलायी जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी |

समाज कल्याण विभाग स्तर पर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में जानकारी दी गयी। कोई पात्र व्यक्ति न छूटने पाये इसके लिये ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कहा गय। जिसकी सुविधा ग्राम स्तर पर उपलब्ध है, अपना निशुल्क आवेदन कर सकते हैं |

इसी प्रकार ग्राम विकास योजना मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास, मुख्य मंत्री आवास के बारे में बताया गया ग्राम विकास स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण छूटे हुए लाभार्थी जो कोई छूटने न पाये इसके लिये आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया|

जन चौपाल  रैथा में उपस्थित ग्रामीण
बीडीओ विजय कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन करने, परिवार रजिस्टर से नकल लेने, अन्य कई सुविधाएं निशुल्क सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है निशुल्क करा सकते हैं आवास दिलाने के नाम पर कोई पैसा मांगता है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी |

इस अवसर पर बीडीओ के अलावा जैनेन्द्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकार ,स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक कोवार्डिनेटर संजीव सिंह, मु इजहार ग्राम प्रधान,जय प्रकाश यादव पंचायत सहायक,मु दिलशेर भाई,मिथुन कुमार, सियाराम, उमाकांत राम सहित गाँव के लोग उपस्थित रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram