कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा के कक्षा 6 के छात्र मोहित प्रजापति को मिला प्रथम पुरस्कार

कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा के कक्षा 6 के छात्र मोहित प्रजापति को मिला प्रथम पुरस्कार

कस्बा के कंपोजिट विद्यालय के छात्र ने बाजी मारी है। कहावत है कि अक्सर प्रतिभा जरूरतमंदों के झोली में ही जाती है । यह लाइन कक्षा 6 के छात्र मोहित प्रजापति पर सटीक बैठती है।  

👉मोहित को बचपन से ही कला एवं पेंटिंग बनाने का है काफी शौक

सकलडीहा, चन्दौली । कस्बा के कंपोजिट विद्यालय के छात्र ने बाजी मारी है। कहावत है कि अक्सर प्रतिभा जरूरतमंदों के झोली में ही जाती हैं । यह लाइन कक्षा 6 के छात्र मोहित प्रजापति पर सटीक बैठती है। 

जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता में आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों से शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्राइवेट विद्यालय के D.E.l.Ed विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह के प्रदर्शनी एवं अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया गया ।

वहीं  कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा के कक्षा 6 के छात्र मोहित प्रजापति द्वारा एक मिट्टी के द्वारा बनाई गई मां सरस्वती का उगता हुआ मूर्ति बनाया जहाँ देखते ही जैसे मूर्ति बोल पड़े |

 वही छात्र मोहित की कला को देख आयोजक ने छात्र मोहित को प्रथम पुरस्कार की घोषणा कर पुरस्कृत किया गया। यह जनपद में प्रथम पुरस्कार आने पर विद्यालय परिवार पूरी तरह से हर्ष उत्साहित रहा। मोहित प्रजापति ने बताया कि उसे बचपन से ही कला एवं पेंटिंग बनाने का काफी शौक है।

छात्र मोहित प्रजापति के पिता एक सफल शिल्पकार भी हैं वही अपने पिता के गुणों को देख मोहित काफी प्रभावित नजर आ रहा था, वही पिता की कलाओं पर अपने को तरसते हुए छोटी सी उम्र में जनपद में प्रथम स्थान लाने में सफल हुआ स्कूल की प्रधानाचार्य उर्मिला देवी ने कहा की कला व्यक्ति को जीने की हुनर सिखाती है जीवन कला के बिना नीरस व समाज रोहित होने लगता है। 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दुर्गा प्रसाद गुप्त, मुसर्रत जहां, मीरा टाइगर, धीरज शाह, सुरेश गौतम, सुशीला सिंह, संगीया जायसवाल, प्रज्ञा गौतम, जसवंत सत्यनारायण प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।