चंदौली : बक्सर के युवक की सकलडीहा में ट्रेन से गिरकर मौत

चंदौली : बक्सर के युवक की सकलडीहा में ट्रेन से गिरकर मौत

सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े नौ बजे करीब ट्रेन से गिरकर 19 वर्षीय राजू कुमार सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी |

 बक्सर के युवक की सकलडीहा में ट्रेन से गिरकर मौत 

सकलडीहा,चंदौली। सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े नौ बजे करीब ट्रेन से गिरकर 19 वर्षीय राजू कुमार सिंह की दर्दनाक मौत होगयी। युवक दिल्ली से बक्सर अपने घर जा रहा था। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

देर शाम को परिजनों ने सकलडीहा रेलवे स्टेशन से जीआरपी दिलदारनगर चौकी पुलिस के साथ शव का पीएम कराने के लिये ले गयी। युवक का शव करीब पांच घंटा तक रेलवे लाइन पर पड़ा रहा। 

बिहार के बक्सर थाना क्षेत्र के संग्राम गांव निवासी जवाहिर सिंह के तीन पुत्र  गोबिंद सिंह, राजू सिंह और रानू सिंह व दो पुत्री रानी सिंह और रेखा सिंह है। 19 वर्षीय राजू दिल्ली में कपड़ा ड्राईंग कंपनी में डिजाइन बनाने का काम करता था। सरस्वती पूजा के करीब घर से दिल्ली गया हुआ था। 

मंगलवार को दिल्ली से घर के लिये आनंद बिहार ट्रेन का टिकट लेकर घर वापस लौट रहा था। रेलवे स्टेशन से पूर्व अचानक टे्रन से गिर जाने से युवक की मौत होगयी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बक्सर जीआरपी को युवक का बैग देकर घटना से अवगत कराया।

 जीआरपी पुलिस ने बैग में रखे टेलीफोन नंबर से परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम को ट्रेन से पहुंचे परिजनों ने शव को जीआरपी पुलिस के साथ पीएम के लिये अपने साथ ले गयी।