बीमित फसल की क्षति हुई है तो संबंधित किसान भाई 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 1800 8896 868 एवं 1800 2660 700 पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायें।
चंदौली। उप कृषि निदेशक ने बताया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 21 मार्च 2023 की सायं को असामयिक वर्षा होने के कारण यदि बीमित फसल की क्षति हुई है तो संबंधित किसान भाई 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 1800 8896 868 एवं 1800 2660 700 पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायें।
यदि किन्ही कारणों से उक्त दोनों नम्बरों पर सम्पर्क नहीं स्थापित हो रहा तो संबंधित किसान भाई जिस बैंक से आपके द्वारा बीमा कराया गया है उस बैंक में या कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय राजकीय बीज गोदाम अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से अपना प्रार्थना पत्र पॉलिसी नम्बर के साथ प्राप्त करा सकते है।
किसान भाई द्वारा फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री अथवा लिखित रूप से कार्यालय में नहीं दिया जाता है तो मध्यावधिक / व्यक्गित क्षतिपूर्ति के लाभ से वंचित होंगे।