अभिनव पर्व के अंतर्गत डायट सकलडीहा में ' कहानी सुनाओ प्रतियोगिता ' का आयोजन

अभिनव पर्व के अंतर्गत डायट सकलडीहा में ' कहानी सुनाओ प्रतियोगिता ' का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

अभिनव पर्व के अंतर्गत डायट सकलडीहा में ' कहानी सुनाओ प्रतियोगिता ' का आयोजन
अभिनव पर्व के अंतर्गत डायट सकलडीहा में ' कहानी सुनाओ प्रतियोगिता '

 सकलडीहा , चन्दौली।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।शिक्षकों ने कठपुतली, मॉडल, संगीत वाद्य यंत्र (बांसुरी), चित्र तथा अन्य सहायक सामग्री के माध्यम से सरल एवं रोचक तरीके से कहानी प्रस्तुत किए । 

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से रिंकू कुमारी प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर चंदौली एवं प्रिया रघुवंशी कंपोजिट विद्यालय चंदौली तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से सुनील कुमार गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर चंदौली को दिया गया ।

निर्णायक मंडल में डॉ विनोद कुमार ,सहायक प्रोफेसर ,हिंदी विभाग ,लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज मुगलसराय ,डॉ. रेयाजअहमद, सहायक प्रोफेसर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी तथा श्रीमती लिली श्रीवास्तव डायट प्रवक्ता सकलडीहा के द्वारा प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। डायट प्राचार्य डॉ. माया सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण को सराहते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं

कार्यक्रम का संचालन अज़हर सईद तथा नोडल अधिकारी के रूप में डॉक्टर रामानंद कुमार ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस मौके पर संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती प्रिया पांडेय ,समस्त प्रवक्ता गण और डीएलएड प्रशिक्षण उपस्थित रहे।