जब भाजपा विधायक सलिल विश्नोई के विशेषाधिकार हनन मामले में सदन को कोर्ट में तब्दील हुआ । आरोपी छह पुलिसकर्मियों को भी कटघरा बनाकर सदन के सामने पेश किया गया।
लखनऊ। यूपी विधानसभा में आज शुक्रवार को एक ऐतिहासिक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब भाजपा विधायक सलिल विश्नोई के विशेषाधिकार हनन मामले में सदन को कोर्ट में तब्दील किया गया। इस दौरान मामले के आरोपी छह पुलिसकर्मियों को कटघरा बनाकर सदन के सामने पेश होना पड़ा ।
सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आरोपियों के कारावास का प्रस्ताव रखा, जिस पर स्पीकर ने वोटिंग कराई। वोटिंग के दौरान सपा के विधायक सदन में मौजूद नहीं थे। बाकी बचे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया। मंत्री के इस प्रस्ताव से स्पीकर ने सहमति जताई और आरोपियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई गई ।
सभी आरोपियों को बारी-बाी से सदन के सामने माफी भी मांगनी पड़ी । स्पीकर ने कहा कि कमिटी ने इनके निलंबन की कार्रवाई के लिए कहा था लेकिन पुलिस कर्मियों के आचरण-व्यवहार आदि को देखते हुए उन्हें सिर्फ एक दिन के कारावास की सजा दी जा रही है। पुलिस कर्मी आज भर के लिए सदन में ही बनी एक स्पेशल सेल में बंदी रहेंगे।