सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप सोमवार की शाम नेशनल हाईवे पर एक बुलेट सवार युवक ने खड़ी डम्फर में टक्कर मार दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
चंदौली। स्थानीय सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप सोमवार की शाम नेशनल हाईवे पर एक बुलेट सवार युवक ने खड़ी डम्फर में टक्कर मार दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुचे सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने तत्काल शव को कब्जे में जार पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि चतुर्भुजपुर गांव निवासी गोबिंद यादव 35 वर्ष चंदौली की तरफ से मुगलसराय जा रहा था जैसे ही कटसिला गांव के समीप पहुचा की अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। और सड़क किनारे खड़ी फम्फर से टकरा गई। घटना में गोबिंद की मौके पर ही मौत हो गयी।
तेज़ आवाज सुनकर घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुचे सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत उन्होंने बताया कि कटसिला गांव के समीप सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गयी है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है