शिव पुराण की कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया डॉ. बृजेशमणि पाण्डेय

शिव पुराण की कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया डॉ. बृजेशमणि पाण्डेय

बरहनी स्थित कन्दवा गांव में शिव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजना शुरू हुआ |

शिव पुराण कथा करते डा. पाण्डेय

By- दिवाकर राय / धीना, चंदौली। बरहनी स्थित कन्दवा गांव में शिव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय शिव पुराण कथा के प्रथम दिवस पर काशी से पधारे विद्वान डॉ बृजेशमणि पाण्डेय ने शिव पुराण महिमा में कथा करते हुए  चन्चुला एवं बिन्दुग नामक ब्राह्मण के उद्धार का वर्णन किया। 

शिव विवाह का वर्णन करते हुए राजा अनरण्य की पुत्री पदमा की कथा सुनाई एवं महर्षि दधीचि की तपस्या एवं उनकी हड्डियों के वज्र के समान मजबूत होने की कथा वर्णन किया गया। 

कथा श्रवण करने वालों में हरिवंश राय, संजय राय,गिरिराज द्विवेदी धनवन्तरी पांडेय, श्याम लाल यादव, वेद प्रकाश राय, नामवर सिंह, बाबू नंदन , वीरेंद्र यादव आदि कथा प्रेमी उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram