सीआरपीएफ के कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय की साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया।
लखनऊ। सीआरपीएफ के कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय की साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया।
सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने सीआरपीएफ की लखनऊ स्थित 93वीं बटालियन के कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया किया है।
सीबीआई की टीमों ने शनिवार को नीरज पांडेय के लखनऊ स्थित आवास समेत मीरजापुर, नोएडा व दिल्ली स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने रांची, वाराणसी, नोएडा व यमुना एक्प्रेसवे पर नीरज पांडेय व उनके परिवारीजन के नाम 4.6 करोड़ रुपये की संपत्तियां को पकड़ा। वहीं 1.02 करोड़ रुपये नीरज व परिवारीजन के बैंक एकाउंट में नकद जमा व फिक्स डिपाजिट किया गया में पाया।
इसके अलावा भी नीरज पांडेय, उनकी पत्नी सुमन पांडेय व परिवारीजन के खातों में 6.8 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया। इनके द्वारा कुछ कंपनियों के संचालन के तथ्य भी सामने आए, जहां बड़े भुगतान किए गए हैं। सीबीआइ ने कई दस्तावेज कब्जे में ले लिया है, जिनमें कुछ संपत्तियों से जुड़े कागज भी शामिल हैं।