बड़ौदा गांव के समीप शुक्रवार की शाम कार-बाइक टक्कर होने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
शहाबगंज /चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के समीप शुक्रवार की शाम कार-बाइक टक्कर होने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बाइक सवार द्वारा फोन से सूचना कर अपने दोस्तों को मौके पर बुलाकर, कार चालक से मारपीट की।
इस मारपीट में घायल कार चालक द्वारा शहाबगंज पुलिस को फोन कर बाइक चालक सहित उनके दोस्तों पर एफआईआर दर्ज कराई।
कार चालक द्वारा यह आरोप लगाया है कि कार में बैठी उसकी पत्नी का बैग और गले का मंगलसूत्र छीन लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी होने पर खबर संकलन करने पहुंचें पत्रकारों के साथ सीओ द्वारा खबर संकलन न करने लिए रोका गया, जिस पर पत्रकार सीओ पर भड़क उठे।