ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले -शाम 6 बजे तक बिजली कर्मी काम पर लौटे, नहीं तो नौकरी से हटा दिया जायेगा

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले -शाम 6 बजे तक बिजली कर्मी काम पर लौटे, नहीं तो नौकरी से हटा दिया जायेगा

आउटसोर्सिंग पर तैनात बिजली कर्मचारियों को आज शाम 6 बजे तक काम पर लौटने को कहा गया| कर्मचारी शाम 6 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो नौकरी से हटा दिया जायेगा |

👉योगी सरकार ने 29 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, 1332 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाया, एक हजार से अधिक को हटाने की लिस्ट तैयार

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया है कि आउटसोर्सिंग पर तैनात बिजली कर्मचारियों को आज शाम 6 बजे तक काम पर लौटने को कहा गया है। यदि कर्मचारी शाम 6 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो उन्हें नौकरी से हटा दिया जायेगा। सीएम के साथ बैठक के बाद बिजली मंत्री ने पत्रकर वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 22 बिजलकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार किया जायेगा। साथ ही इन्हें करीब एक साल तक जेल में रखा जायेगा।अब हटाये गये कर्मचारियों की जगह पर आईटीआई कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को नौकरी पर रखा जायेगा।


बावजूद उप्र में बिजलीकर्मियों की हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है। 72 घंटे की यह हड़ताल आम जनता पर बहुत भारी पड़ती दिखाई दे रही है। 72 जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति प्रभावित हुयी हैं। वहीं राज्य सरकार के तरफ से बिजलीकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है।

हड़ताल के मामले में हाईकोर्ट ने भी इसे जनहित के खिलाफ बताया है। जिसके बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुये विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े हुये 22 बिजलीकर्मियों के खिलाफ आवश्‍यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्‍मा) के तहत कार्रवाई हुयी है। इन हड़तालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये गये हैं।


बिजली मंत्री एके शर्मा के मुताबिक यह हड़ताल असफल है। उन्होंने बताया कि 1332 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाया जा चुका है। वहीं एक हजार से अधिक को हटाने की तैयारी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुयी है। उन्होंने कहा की कई विद्युत् कर्मियों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू है। जिसने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उसे जंगल से भी खोज  जायेगा और उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram