नयी बाजार में एक पत्तल खदोना की दुकान में अचानक आग लग गयी | आगजनी में लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
सकलडीहा / चंदौली। सकलडीहा तहसील के नयी बाजार में एक पत्तल खदोना की दुकान में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी। गोदाम में आग बुझाने का मौके पर कोई सामान नहीं होने से आग विकराल रूप पकड़ लिया। इस आगजनी में लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जाता हैं कि मोबाइल फोन के बाद मदद के लिए पुलिस डायल-102 गाड़ी तो अवश्य पहुँच गयी , लेकिन काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पायी। तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया।
चर्चा है कि यह गोदाम मानकों की अनदेखी करके खोले जाने की वजह से आगजनी की घटना पर तनिक भी काबू नहीं पाया जा सका। आग बुझाने का कोई भी सामान गोदाम के भीतर नहीं था। यह गोदाम टुनटुन गुप्ता का है, इस आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।