तमकुही राज के दनियाड़ी में एस. जी पब्लिक स्कूल का धर्मेंद्र कुमार तिवारी (डी.के.टी), प्रहलाद राय एवं ई. वशिम अहमद संयुक्त रूप से उसका उद्घाटन किया।
कुशीनगर | तमकुही राज के दनियाड़ी में एस. जी पब्लिक स्कूल का धर्मेंद्र कुमार तिवारी (डी.के.टी), प्रहलाद राय एवं ई. वशिम अहमद संयुक्त रूप से उसका उद्घाटन किया।
डी.के.टी तिवारी ने स्कूल खोलने की सोच को सराहते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का गहना है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को गढ़ उसके जीवन को निखारता है। मुझे पूर्ण रुप से विश्वास है कि यह स्कूल इस पर खरा उतरेगा। स्कूल के प्रबंधक दुर्गेंद्र राय ने बताया कि यहां पर प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाएगा |
इस संस्थान से सैकड़ों छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति पाठक कहीं की किसी भी विद्यालय की आत्मा वहां के नैनिहाल को मिलने वाली शिक्षा से ही होती है|
वहां के बच्चे कितने मेधावी और अनुशासित हैं यही विद्यालय व वहां की शिक्षकों की पहचान होती है छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने का कार्य किया जाएगा