समाजवादी पार्टी के दलित मिशन से बसपा बेचैन दिख रही है।आज देर शाम तक चंदौली जिला पार्टी कार्यालय में संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ के प्रति जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर पर मंथन चलता रहा है।
![]() |
समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख मिठाई लाल भारती |
चन्दौली / लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दलित मिशन से बसपा बेचैन दिख रही। आज देर शाम तक चंदौली जिला पार्टी कार्यालय में संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ के प्रति जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर पर मंथन चलता रहा है।
कभी बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रहे मिठाई लाल भारती को आगे करके अखिलेश यादव ने पूर्वांचल में दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा मिशन को फतह करने की तैयारी तेज कर दी है। इनके नेतृत्व में चंदौली में सपा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा हैं, जिसकी धमक लखनऊ तक पहुंचाने की कोशिश है।
बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख मिठाई लाल भारती को पार्टी ने खासकर हरिजन,खरवार, बनवासी, सोनकर, पासवान, धोबी, बिन्द, बियार, राजभर,लोहार ,कोहार, चौहान, पटेल , मौर्या आदि दलित और पिछड़ी जातियों के बीच लगा दिया है।
सपा का यह अभियान ' मिशन दलित ' के तहत खासकर कुछ जातियों को टारगेट करके उन्हें बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान व आरक्षण के खतरे के प्रति आगाह किया जाएगा। इस अभियान में इन वर्गों को जागरूक किया जाएगा। प्रशिक्षण देने की पूरी योजना है। इस अभियान में समाजवादी पार्टी सफल दिख रही है।
सच तो यह है कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बहुजन समाज पार्टी के नक्शे कदम पर चल पड़ी है। यही वजह है कि उसने इस मिशन में बसपा के पूर्व राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर श्री भारती को लगा रखा है।
बताते हैं कि आने वाले दिनों में दर्जनभर से अधिक बसपा के हार्डकोर नेताओं को दलित मिशन से जुड़ने की उम्मीद है। पार्टी जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर इन वर्गों को ट्रेनिंग देगी। यही वजह है कि इस जागरूकता अभियान की सफलता से बसपा काफी बेचैन दिख है।
इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर कहते हैं कि दलित व पिछड़ी जाति के लोगों को बाबा साहब के संविधान व आरक्षण पर बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया जा रहा है। इन्हें इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। जल्द ही मिशन दलित को लेकर चन्दौली में एक प्रशिक्षण शिविर भी करेगी। ऐसे लेकर आज चंदौली के पार्टी कार्यालय पर देर शाम तक मंडन भी हुआ। बाबा साहब के सविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ को लेकर एक जागरूकता शिविर लगे जायेगा। यह कार्यक्रम 31 मार्च को होगा।