उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद की मासिक बैठक में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों का सम्मान किया गया |
By-Diwakar Rai / चंदौली | उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली की मासिक बैठक यूपीएस चंदौली पर आहूत की गई, जिसमें पूर्व निर्धारित एजेंडे पर चर्चा के साथ गुरुजन कृष्णानंद पाण्डेय कंपोजिट विद्यालय इमलिया शहाबगंज और रामाश्रय उपाध्याय कंपोजिट विद्यालय इंद्रपुरवा उत्तरी चकिया को माल्यार्पण करके उनकी विदाई की गई ।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय ने कहा संगठन के लगातार ग्रेच्युटी भुगतान के मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाया गया और इसका सुखद परिणाम सामने आया है सरकार द्वारा शिक्षकों के सेवा काल में हुई मृत्यु पर डेथ ग्रेच्युटी सबको देने हेतु शासनादेश जारी कर दिया है ।
यह संगठन अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों में जहां फॉर्म 16 की निःशुल्क उपलब्ध कराने के कार्य से शुरुआत किया, आज वही नौगढ़ ब्लॉक के दिवंगत अध्यापक ओमप्रकाश सोनकर की पत्नी की नियुक्ति भी निःशुल्क कराने जैसे कार्यों को संपादित करा रहा है।
बैठक में अपनी बात रखते हुए जिलामंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अभी जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में जा रहे शिक्षकों के साथ एक तकनीकी दिक्कत आ रही है जीपीएफ ट्रांसफर में। जिला अलग होने के बाद से वाराणसी द्वारा अभी तक चंदौली का जीपीएफ धनराशि स्थानांतरित नही किया गया है जिससे अनेक प्रकार की दिक्कत हों रही है।
सभा में pfms के संचालन में आ रही तकनीकी दिक्कत से अवगत कराते हुए जिलाकोषाध्यक्ष श्री शशि कांत गुप्त ने कहा कि जनपद के कतिपय ब्लॉको में शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है । अध्यापकों के तकनीकी जानकारी नहीं होने के आड़ में उनका शोषण किया जा रहा है । अध्यापकों पर 31 मार्च के पहले पैसे निकालने का दवाब बनाया जा रहा है जबकि सहयोग बिल्कुल भी नही की जा रही है।
Pfms के रजिस्ट्रेशन के समय बीएसए कार्यालय से एक ईमेल आईडी रजिस्टर की गई और इसी पर सभी विद्यालयों के पासवर्ड के OTP जा रही है जो अध्यापक के पहुंच से दूर है । यह भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है इसे तत्काल दूर किया जाए । संगठन की कोटामनी समय से सभी ब्लॉक इकाई समय से जमा कर दें ।
बैठक में उपस्थित सेवानिवृत गुरुजनों कृष्णानंद पाण्डेय और रामाश्रय उपाध्याय के सम्मान में कहते हुए संगठन मंत्री अजय सिंह ने कहा कि आप लोग के द्वारा दिए गए सीख और शिक्षा से केवल छात्र ही नहीं अपितु हम जैसे अनुज भी लाभान्वित हुए हैं । आप का भावी जीवन सुखमय और निरोगी रहे और आप सभी का आशीर्वाद और निर्देश सदैव मिलता रहे।
एजेंडे पर चर्चा करते हुए जिला मीडिया प्रभारी बलराम पाण्डेय ने कहा कि सभी सभी ब्लॉक इकाई प्रत्येक माह में एक निश्चित तिथि को अपने यहां भी अनिवार्य रूप से बैठक करें जिससे अधिक से अधिक शिक्षकों की समस्या संगठन तक पहुंच सके ।
राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नन्द कुमार शर्मा ने कहा कि अध्यापक को अपने विद्यालय पर पूरी निष्ठा से और जागरूकता से बच्चों को शिक्षित करना है यह हम सभी का नैतिक और विधिक दायित्व है ।
बैठक में अग्रलिखित मांगों से सभ को अवगत कराया गया।
1) डेथ ग्रेच्युटी के शासनादेश के अनुपालन हेतु बीआरसी स्तर पर संकलन हेतु आदेश जारी किया जाए ।
2) पीएफएमएस पोर्टल पर आ रहे तकनीकी दिक्कतों के निवारण हेतु सभी विद्यालय का ईमेल आईडी जोड़ा जाए ।
3) पीएफएमएस पोर्टल के संचालन की आड़ में अध्यापकों का शोषण किया जा रहा है । कई जगह एक ही फर्म को पूरी धनराशि प्रेषित किया जा रहा है । इसकी जांच की जाए ।
4) विभागीय सूचना के बढ़ते दबाब के कारण सूचना को अध्यापक के व्यक्तिगत मोबाइल से हो पाना संभव नहीं रह गया है । प्रत्येक विद्यालय को लैपटॉप/ टैबलेट उपलब्ध कराया जाए ।
5) ब्लॉक इकाई की कोटामनी के भुगतान समय से किया जाए ।
6) नौगढ़ ब्लॉक के दिवंगत अध्यापक ओमप्रकाश सोनकर की पत्नी की नियुक्ति ।
7) वाराणसी से जीपीएफ ट्रांसफर।
इस अवसर पर लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, अच्युतानंद त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी,सुजीत सिंह, संजीव सिंह, अजीत सिंह, रवि सिंह, अशोक मिश्र ,मंगल देव शर्मा, मनीष यादव ,मंगला यादव, प्रशांत गुप्त, दीपक द्विवेदी, धनंजय सिंह, सरोज उपाध्याय, अनिल कुमार मौर्य,संजय सिंह शक्ति, मुहम्मद सलीम, वीरेंद्र वर्मा, इरफान अली मंसूरी आदि अध्यापक और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram