ब्लॉक बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा नूरी में शनिवार को सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी और रैली निकाली गई |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। ब्लॉक बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा नूरी में शनिवार को सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी और रैली निकाली गई |बच्चों और अभिभावकों को शिक्षित समाज के लिए जागरूक किया गया।
सब पढ़े -सब बढ़े शिक्षित परिवार सुखी परिवार और बच्चे मांगे प्यार दो शिक्षा का अधिकार दो जैसे नारों से लोगों में उमंग भर गया |समूचे गाँव में घूम घूम कर लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा गया और लोगों को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की विशेषताएं बताई गई।
रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में सरस्वती विद्यापीठ इंटर कालेज नूरी से किया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन नारायण सिँह,शशांक सिँह,काशीनाथ सिंह, रामविलास, कुमारी मनीषा, कुमारी अनीता आदि अध्यापक और अध्यापिका और विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे|