पदुमनाथपुर ग्राम सभा में 'चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार' के तहत खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
By- अलीम हाशमी / सकलडीहा, चंदौली। शुक्रवार के दिन पदुमनाथपुर ग्राम सभा में 'चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार' के तहत खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
इस चौपाल में पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्यमंत्री जन कल्याण विभाग, आजीविका मिशन,बाल विकास पुष्टाहार, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग,खाद एवं रसदविभाग, प्रधानमंत्री किसान योजना,आजीविका मिशन के साथ अन्य विभागों द्वारा चौपाल लगाया गया था। सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी जहां खंड विकास अधिकारी की अगुवाई में आयोजन प्रारंभ था।
वही इसी बीच सकलडीहा क्षेत्र के भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत कार्य किया गया। इसके पश्चात चौपाल में लगाकर स्टालों के माध्यम से कई लोगों के समस्याओं का निदान भी कराया गया। इसी कड़ी में वृद्धा पेंशन विभाग द्वारा एक वृद्ध जो कई महीनों से अधिकारियों के दफ्तर की चक्कर लगाते हुए थक गई थी उसका त्वरित इस आयोजन में वृद्धा पेंशन का केवाईसी कराने का कार्य किया गया।
जिस पर चर्चा करने पर आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि अपने विकासखंड सकलडीहा में लगातार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनता को सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान कराने की पूरी कोशिश की जाती है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे, सूर्यमुनि तिवारी, सरवन कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राय, रवि कुमार पांडे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।