यूपी चन्दौली के लाल योगेंद्र ने बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किया टॉप

यूपी चन्दौली के लाल योगेंद्र ने बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किया टॉप

नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सेमरा कुसही के प्रधान गुरूप्रसाद यादव के लाल योगेंद्र कुमार ने बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर क्षेत्र व जनपद का नाम का नाम रौशन किया है। 

नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सेमरा कुसही के प्रधान गुरूप्रसाद यादव के लाल योगेंद्र कुमार

👉व्यक्ति में पूरे मनोयोग से दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो ऊंचाइयां निश्चित होती है हासिल

👉सफलता का श्रेय दादी माँ उमराजी देबी को देते हुए योगेंद्र ने कहा - माता सुशीला देवी व पिता गुरूप्रसाद यादव की प्रेरणा से पा सका मुकाम 

By- इंद्रजीत भारती / चन्दौली। नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सेमरा कुसही के प्रधान गुरूप्रसाद यादव के लाल योगेंद्र कुमार ने बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर क्षेत्र व जनपद का नाम का नाम रौशन किया है। इसकी जानकारी होते ही परिजनों रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में काफी खुशी छा गई। सोमवार को पूरे दिन भर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। योगेंद्र कुमार कहते हैं व्यक्ति पूरे मनोयोग से दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो ऊंचाइयां निश्चित हासिल होती है। 
           
कहा जाता है कि जनपद का नौगढ क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का आज भी काफी अभाव है। जिसे धता बतलाते हुए गांव में ही प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने वाले योगेंद्र कुमार ने राजकीय क्वींस कालेज वाराणसी से इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल कर बीटेक की पढाई आईआईयमटी कालेज व एमटेक की शिक्षा आईआईटी धनबाद में करके अपने पहले ही प्रयास मे बिहार राज्य की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

अपनी सफलता का श्रेय योगेंद्र कुमार ने दादी माँ उमराजी देबी को देते हुए कहा कि माता सुशीला देवी व पिता गुरूप्रसाद यादव की प्रेरणा से यह मुकाम पा सका हूं। जिन्होंने शिक्षा पर होने वाले व्यय का समुचित निर्वहन अपनी आवश्यक आवश्यकताओं में कटौती कर सदैव मेरा उत्साहवर्धन किया। कहा कि यहां के स्कूलों में समुचित शिक्षा की सुविधा मुहैया नहीं होने के बावजूद भी कड़ी मेहनत के ही प्रतिफल से सफलता हासिल हुयी है। 

जिसके लिए गुरूजनों के प्रति आभारव्यक्त करते हुए बताया कि वास्तविक रूप में प्रथम शिक्षिका मां होती है।जो कि भले ही काफी कम पढी लिखी हो फिर भी अपने पाल्यों को सदैव ऊंचा बनाना चाहती है। वहीं बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय व जितेंद्र कुमार (स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी)का भी योगदान भी बहुत काफी है। जिससे हमें यह मुकाम हासिल हुआ

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram