UP New Jail News: पूर्वांचल के चंदौली सहित 11 जनपदों में बनाया जायेगा नया जेल, बजट भी जारी

UP New Jail News: पूर्वांचल के चंदौली सहित 11 जनपदों में बनाया जायेगा नया जेल, बजट भी जारी

चंदौली सहित11 जनपदों में बनाया जाने वाले नई जिलों के लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है |

UP New Jail News: पूर्वांचल के चंदौली सहित के 11 जनपदों में बनाया जायेगा नया जेल, बजट भी जारी
 पूर्वांचल के चंदौली सहित 11 जनपदों में बनाया जायेगा नया जेल, बजट भी जारी 

लखनऊ। यूपी में 11 नई जेल बनाने के प्रस्ताव पर योगी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। यह जेल चंदौली सहित के 11 जनपदों में बनाया जाने वाले नई जिलों के लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति कहते हैं कि ये नई जेले योगी सरकार के इसी कार्यकाल में तैयार हो जाएंगी , इससे जेलों  की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक कैदियों की समस्या से निजात मिलना है।  

खबर है कि यूपी के चंदौली,अमेठी, कुशीनगर, भदोही, महोबा, औरैया, हापुड़, संभल, अमरोहा, हाथरस और शामली में नई जेलों का निर्माण जायेगा। जेलों में क्षमता से अधिक भीड़ की वजह से बंदियों और कैदियों को दूसरी जेलों में ट्रांसफर करना पड़ता है, जिस पर काफी खर्च होता है।  इसी समस्या के मद्देनजर योगी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में ही नई जेल बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया था.

जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि 11 नई जेलों में ललितपुर में सेंट्रल जेल बनाई जाएगी।  हम पहले ही इसके लिए नई जेलों के लिए जमीन खरीद  चुके हैं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकालसमाप्त होने के पहले नई जेलें तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित है।उन्होंने बताया कि नई जेलों के निर्माण के लिए बजट काफी बड़ा है और यह जेल के हिसाब से तैयार किया गया है।  यह बजट कहीं 100 करोड़ तो कहीं 200 तो कहीं 500 करोड़ रुपए है। जितनी बड़ी जेल होगी, उसी हिसाब से बजट बना है। 

 जेल बनने से कैदियों की कुल क्षमता में होगी वृद्धि 

जेल मंत्री ने बताया कि हमारी कोशिश है नई जेलों के निर्माण के साथ ही बंदियों के सुधार पर भी काम किया जाए। जब जेल से कोई बाहर निकले तो अपराध की दुनिया में दोबारा न आए, उससे फिर कोई गलती न हो, इसके लिए भी जेलों में तमाम कार्यक्रम चलाये भी जा रहे हैं। जेल मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की जेलों में एक लाख 17 हजार बंदी हैं , हालांकि, जेलों में बंदियों - कैदियों को रखने की क्षमता काफी कम ही है।  उन्होंने बताया कि यूपी में 11 नई जेल बनने से कैदियों की कुल क्षमता 90 हजार तक पहुंच जाएगी। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram