पटवा देववंशी उत्थान समिति की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह सूर्या होटल में आयोजित किया गया।
By-अलीम हाशमी / चंदौली। पटवा देववंशी उत्थान समिति की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह सूर्या होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक सहित रंगोली व शतरंज प्रतियोगित का आयोजन हुआ ।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। अंत में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र बूके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथि उमाशंकर पटवा भाजपा नेता कहा कि संगठित समाज ही देश में अपना इतिहास बनाते है। बगैर संगठित और शिक्षा के समाज का विकास संभव नही है। इसके पूर्व देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा, राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक तुंगनाथ पटवा ने ने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में पटवा समाज की भारी भरकम भागीदारी होते हुए भी सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से पीछे है। इस लिये हम सभी को एक मंच पर समाज को जोड़ने की जरूरत है।
कहा कि बगैर भेद भाव को समाज को एकजुट करते हुए समाज की ब्राडिंग जरूरी है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजना चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली और राष्ट्रीय अध्यक्ष पटवा देववंशी समाज सुषमा पटवा ने कहा कि शिक्षा और संगठन के बगैर अधिकार संभव नही है। महिलाओं को समाज की मुख्यधार से जुड़ने की जरूरत है।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा ने सभी का आभार जताते हुए अतिथियों व सांस्कृतिक और रंगोली व शतरंज प्रतिभागियों को पुरस्कार व अंगवत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जंत्री प्रसाद पटवा, रमाशंकर पटवा, गजराज, डा. आर के बंगाली, आलोक पटवा, धर्मेन्द्र पटवा, राजकुमार, विजय पटवा, रवि पटवा आदि मौजूद रहे।