अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

हरिहरपुर गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव की समूह की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया। 

अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
हरिहरपुर गांव की महिलाओं ने अवैध कब्जा को लेकर विरोध जताते हुए

सकलडीहा/चंदौली। विकास खंड के हरिहरपुर गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को गांव की समूह की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया। 

तहसीलदार से मिलकर अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। तहसीलदार ने मौके पर राजस्व टीम भेजकर अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलायें मौजूद रहे।

हरिहरपुर गांव की समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव समाज की पोखरी नुमा बंजर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है । जबकि उस पोखरी में पूरे गांव का गंदा पानी व बरसात का पानी बहता है । अवैध अतिक्रमण होने से गांव में जलनिकासी की समस्या खड़ी होगयी है। समूह की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर विरोध जताया।

अंत में तहसीलदार से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग उठाया। तहसीलदार विकाधर दूबे ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने पर महिलाये वापस लौट गयी। 

इस मौके पर विरोध जताने वाली महिलाओं में पूनम देवी, अंजूलता, किरन, राजकुमारी,रीता, फूलमति,शांति, सतीश चन्द्र, रामकेश, रामबहादूर,कालीचरण,रामकरन, रिंकू, गुड़िया, कौशल्या सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram


































eligram.