मुख्य अतिथि धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने गौ पूजा कर व फीता काटकर आरोग्य शिविर को शुभारंभ किया गया।
![]() |
डेढ़गांवा गांव में आरोग्य मेला में गौ पूजन करते मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी |
धीना, चन्दौली । डेढ़गांवा गांव मे सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था।मुख्य अतिथि धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने गौ पूजा कर व फीता काटकर आरोग्य शिविर को शुभारंभ किया गया।
शिविर में पशु चिकित्सकों ने पशु पालकों को विभिन्न दवाइयां वितरित किया गया।वही पशुपालकों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया।शासन से गांवो मे आयोजित शिविर के माध्यम से पशुओं से संबंधित दवा व पशुओं के रखरखाव की संबंधित सुझाव के लिए पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
डेढ़गांवा गांव मे सोमवार को कार्यक्रम के तहत पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर मे आये लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर पशुओं से संबंधित कृमिनाशक,मिनरल मिक्चर,डायरिया,सहित गर्भाधान व एंटी बायोटिक की दवाओं से लाभांवित हुए।मौके पर चिकित्सकों ने पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिया गया।